DISHAA DHARA HUMAN WALFARE FOUNDATION (NGO)   के सदस्यों द्वारा AIIMS में  भोजन वितरण का कार्य संपन्न

HUMAN ‎AIIMS ‎भोजन ‎वितरण ‎संपन्न राष्ट्रीय न्यास अधिनियम की धारा 12 (1) के अनुसार कोई भी स्वैच्छिक संगठन या ...गैर-सरकारी संगठन और राज्य नोडल अभिकरण केंद्र पंजीकरणकुछ बेरोजगार परिवारों को कच्चा राशन भी दिया गया I

DISHAA DHARA HUMAN WALFARE FOUNDATION (NGO)   के सदस्यों द्वारा AIIMS में  भोजन वितरण का कार्य संपन्न

दिनांक 02/03/2022 को DISHAA DHARA HUMAN WALFARE FOUNDATION (NGO)   के सदस्यों द्वारा AIIMS में  भोजन वितरण का कार्य संपन्न किया गया व कुछ बेरोजगार परिवारों को कच्चा राशन भी दिया गया I
 


दिशा धारा हुमन् वेल्फेयर के उपस्थित संयोजक दिशा गौड़ तथा धनीश गौड़ एवम सदस्य श्रीमती अंजली शर्मा,  श्रीमती निधि शर्मा, श्री रवि गौतम, श्री जितेंद्र, श्री रोहित शर्मा, तथा मदान टेंट हाउस (संदीप मदान) के सहयोग से भोजन वितरण का यह कार्य पूर्ण हुआ । 


भोजन ग्रहण करने वाले व्यक्तियों से बातचीत में पता चला कि जहां पर दिशा धारा NGO द्वारा नियमित भंडारे लगते रहते हैं तथा लोगों की सेवा में  जो भी कार्य हो सकता है वह कार्य दिशा धारा हुमन वेलफेयर द्वारा किया जाता है सभी लोगों ने दिशा धारा एनजीओ का दिल से धन्यवाद किया तथा प्रेम सहित भोजन ग्रहण किया।

गैर सरकारी संगठनों सहायता में अनुदान के लिए नीति आयोग में पंजीकरण करना